Tag: POLICE FARIDABAD
अपहरण व ह्त्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना की पुलिस टीम द्वारा अपहरण व ह्त्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल तीन लोगो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें की पीड़ित पुष्पेंद्र चौरसिया ने सेक्टर 31 थाना में शिकायत दी थी की बीती 4 - 5 अगस्त की रात को वह उसके दोस्त नीरज व अन्य के साथी स्वीगी इंस्टा मार्ट प्लॉट नंबर 37 डीएलएफ पर ऑर्डर के लिए बैठे हुए थे तभी वहां एक गाडी आकर रुकी जिसमे से चार लड़के उतरे और उनके साथ मार पीट शुरू कर दी। इस दौरान दो और लड़के स्कूटी पर आये और जिन्होंने आते ही नीरज पर किसी पैनी चीज से हमला कर दिया और नीरज का अपहरण कर उसे ले गए।