शनि देव् मंदिर को तोड़ने आये नगर निगम प्रशासन को वापिस लौटना पड़ा !

0
1553
The municipal administration, which had come to demolish the Shani Dev temple, had to return!

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । दरअसल आज फरीदाबाद निगम प्रशासन पुलिस बल के साथ तीन जेसीबी मशीने लेकर एनआईटी फरीदाबाद के 2 -3  चौक के पास स्थित शनि देव् मंदिर को तोड़ने के लिए निकला था।  लेकिन जैसे ही नगर निगम की जीसीबी मशीने व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और मंदिर को तोड़ने का विरोध कर दिया।  इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने मौजूद लोगो की आवाज़ में आवाज़ मिलाते हुए कहा की यह मंदिर करीब 25 से 30 साल पुराना है और इस मंदिर से सभी की आस्था जुडी हुई है और वह लोग मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे। फिलहाल प्रशासन इस विरोध का सामना नहीं कर पाया और नगर निगम की जेसीबी मशीने व पुलिस प्रशासन को बेरंग ही वापिस लौटना पड़ा।  लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोगो का कहना था की यदि नगर निगम प्रशासन शनि मंदिर को तोड़ने दोबारा से आया तो वह फिर से इसका विरोध करेंगे और मंदिर को टूटने नहीं देंगे।  वहीँ अब देखना होगा की नगर निगम का अगला कदम क्या होगा क्या इस विरोध के चलते शनि मंदिर को नयी रणनीति के चलते तोड़ा जाएगा या फिर छोड़ दिया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

LEAVE A REPLY