इनेलो द्वारा आयोजित रैली सम्मान रैली नहीं अपमान रैली थी – विपुल गोयल

0
819

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में आज सर छोटूराम की मूर्ति अनावरण के उपलक्ष्य में रोहतक के सांपला में आज आयोजित होने वाली रैली को लेकर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से सैकड़ो लोग बसों से रवाना हुए. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधित करने वाले है जिसको लेकर हरियाणा वासियो में भारी उत्साह बना हुआ है वहीँ बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश देखा जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की आज पूरा देश मोदी – मोदी कर रहा है क्योंकि मोदी ने हर वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए योजनाए शुरू की है. मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो पूरे देश के लिए सोचते है और आज हरियाणा के लोगो को पूरी उम्मीद है की प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ी सौगात हरियाणा को देकर जाएंगे। इनेलो द्वारा सम्मान दिवस रैली के सवाल और केबिनेट मंत्री ने कहा की वह सम्मान दिवस रैली नहीं थी बल्कि वह अपमान दिवस रैली थी. क्योंकि सभी ने देखा की चाचा भतीजे का और भतीजा चाचा का अपमान कर रहा था. उन्होंने आज सर छोटूराम की मूर्ति अनावरण को लेकर रखी गयी सम्मान रैली पर बोलते हुए कहा की सर छोटूराम किसी एक पार्टी के नेता नहीं थे वह किसानो , मजदूरों , पिछड़े वर्गो और कमेरो के नेता थे. इस मौके पर उन्होंने चौटाला परिवार को भी रैली में आने का न्योता दिया। इस मौके पर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा , बीजेपी जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा और बीजेपी नेत्री अनिता धर्मा भी मौजूद रही.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY