सीएम मनोहर लाल व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पारस्परिक परिवहन समझौता

0
1112
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सूरजकुण्ड, 2 फरवरी- हरियाणा और उत्तर प्रदेष के यात्रियों को सुविधाएं देने के मदेनजर आज हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेष सरकार के मध्य हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पारस्परिक परिवहन समझौता किया गया। आज के समझौते के आधार पर उत्तर प्रदेष के 256 मार्गों पर हरियाणा राज्य की 423 बसों द्वारा 66420 किलोमीटर का संचालन उत्तर प्रदेष में किया जाएगा तथा उत्तर प्रदेष की 522 बसों द्वारा हरियाणा राज्य के 256 मार्गों पर 50034 किलोमीटर का संचालन किया जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन वास्तव में एक महत्वपूर्ण दिन हैं और हरियाणा की उत्तर प्रदेष के साथ एक लंबी सीमा लगती है जिससे हरियाणा और उत्तर प्रदेष में रहने वाले लोगों व रोजाना आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा उत्तर प्रदेष के साथ पोंटा साहिब से लेकर दक्षिण हरियाणा के होडल-कोसी तक लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पडौंसी राज्य के साथ इस परिवहन समझौते से आवागमन में सुगमता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और दोनों राज्यों की आर्थिक व्यवस्था को बढाने में एक प्रकार की गति प्रदान होगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की 423 बसें उत्तर प्रदेष में 66420 किलोमीटर तक प्रति दिन के अनुसार दौडेगी और इसी प्रकार उत्तर प्रदेष की 522 बसें 50034 किलोमीटर की दूरी हरियाणा में तय करेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस समझौते को पूरा करने के लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1980  के बाद यह पहली बार है जब परिवहन क्षेत्र में यह इस प्रकार का समझौता प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि 1980 के बाद इस प्रकार के समझौतों में कई प्रकार की अडचंने आ रही थी परंतु अब जाकर यह समझौता हो पाया है। उन्होंने कहा कि परिवहन में लगातार आवागमन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष में नई सरकार आने के बाद कई राज्यों के परिवहन में आवागमन प्रस्तावों पर हमने विचार किया है और राजस्थान, उत्तर प्रदेष तथा उत्तराखंड के साथ इस प्रकार के समझौते किए जा चुके हैं तथा आज हरियाणा के साथ यह परिवहन समझौता हो रहा है। उन्होंने कहा कि पष्चिम उत्तर प्रदेष और हरियाणा कहीं से भी अलग नहीं हैं तथा उत्तर प्रदेष व हरियाणा का संबंध हजारों सालों से हैं। उन्होंने कहा कि जहां श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेष में हुआ वहीं उन्होंने गीता का संदेष हरियाणा में दिया। उन्हेांने कहा कि आज यह दुर्लभ अवसर हैं जब इस प्रकार का परिवहन के क्षेत्र में समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों को उत्तर प्रदेष के आयोध्या, काषी, गोरखपुर, मथुरा इत्यादि जगहों पर जाने का अवसर इन परिवहन सुविधाओं से मिलेगा वहीं वे उत्तर प्रदेष से होते हुए नेपाल के पषुपतिनाथ व गंगा सागर तक भी जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों व लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस समझौते को जल्द से जल्द अधिसूचित किया जाए ताकि दोनों राज्यों के लोगों को शीघ्र परिवहन सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अनुबंध के दौरान अनुबंध व समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया।
इस पहले, हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर आर जोवल ने कहा कि हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेष सरकार के बीच परिवहन सुविधाओं के लेकर इस प्रकार का यह पहली बार समझौता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेष के वरिष्ठ अधिकारी पिछले दो महिनों से प्रयासरत थे। उन्होंने इस मौके पर इस परिवहन समझौते की विषेषताओं पर प्रकाष भी डाला।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। वहीं, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष सरकार की परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन आयुक्त पी. गुरू प्रसाद को भी हरियाणा सरकार के मंत्री व अधिकारियों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY