बूमिंग बुल्स अपने पांच हाइब्रिड लोकेशंस के लिए करेगा 20 नई भर्तियां

0
491
Booming Bulls Acadmy

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट  ने आज यह घोषणा की है कि वह भारत के पांच शहरों में मौजूद अपने हाइब्रिड केंद्रों के लिए 20 नई भर्तियां करने जा रही है। दिल्ली, नोएडा, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में स्थित प्रत्येक हाइब्रिड केंद्र के लिए कुल चार नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। अकादमी की अपने पांचों केंद्रों के लिए दो एडमिशन काउंसलर, एक सेंटर हेड(मैनेजर) और एक ट्रेनर की नियुक्ति की योजना है।

LEAVE A REPLY