पंडितों के खिलाफ बोलने पर राकेश टिकैत के खिलाफ दी शिकायत

0
1224
Complaint against Rakesh Tikait on speaking against Pandits

Today Express News / Ajay verma /  फरीदाबाद, 26 दिसम्बर : भारतीय जनता पार्टी आईटी सैल के जिला संयोजक पारस भारद्वाज ने राकेश टिकैत के खिलाफ सहायक पुलिस उपायुक्त ( हेड क्वार्टर )  को शिकायत दी है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टिकैत ने केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं अपितु सनातन धर्म के खिलाफ जहर फैलाने का काम किया है।  उनके भाषण का मतलब सिर्फ धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को आन्दोलन के लिए उकसाना था। लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडक़ाकर वह सरकार के खिलाफ लोगों को इस आंदोलन में जोड़ना चाहते हैं। उनके दिए गए भाषण में साफ नजर आता है कि वो किसी एक समुदाय के खिलाफ बोलकर दूसरे समुदाय के लोगों को आन्दोलन का हिस्सा बनाना चाहते हैं। पारस भारद्वाज ने कहा कि राकेश टिकैत द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने की मंशा यह दर्शाती है कि उनका यह सामाजिक दुष्प्रचार  ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और समाज का सौहार्द बिगड़े । इन्होंने अपने भाषण में सनातन धर्म को सिख धर्म से अलग दिखाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की है। इसलिए इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। कृषि कानूनों में कुछ सुधारीकरण को लेकर यह आन्दोलन है, न कि किसी धर्म को लेकर न भंडारों को लेकर। उन्होंने मंदिरों में पूजा करने जाने वाले लोगों का उपहास उडाया है, क्या पूजा करना गुनाह है और राकेश टिकैत कौन होते हैं मंदिरों से हिसाब-किताब मांगने वाले। जो दान दे नहीं सकता, उसे हिसाब-किताब मांगने का कोई हक नहीं है। टिकैत बताएं कि वो कितने बड़े दानी हैं और उन्होंने कितने मंदिरों में दान दिया है। पंडितों को लेकर कटाक्ष करना उनकी छोटी सोच का परिचायक है। वह कृषि अधिनियमों में सुधार को लेकर चल रहे आन्दोलन को नई दिशा की ओर मोडऩा चाहते हैं। सहायक उपायुक्त ने पारस भारद्वाज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल में मामले को भेज दिया है और कानूनन कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है |

LEAVE A REPLY