हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति पेश किए गए बजट में निर्णय काफी सराहनीय है : IMAफरीदाबाद

0
1103

TODAY EXPRESS NEWS / इंडियन मेडिकल एसिसिएशन फरीदाबाद के मीडिया इंचार्ज Dr. सुरेश अरोड़ा ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति किए गए बजट में निर्णय काफी सराहनीय है । नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय काफी अच्छा है। वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने से क्रिटिकली इल गरीब  मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल्स की तरफ नहीं जाना पड़ेगा ।सभी जिलों में सीटी स्कैन और एमआरआई का उपलब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय कदम है । इससे गरीब लोगों को एक बहुत ही बड़ी सहायता मिलेगी।

Dr Suresh Arora
Media In charge
IMA FARIDABAD

ध्यान रखने वाली बात यह है कि ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जो फैकल्टी का इंतजाम करना होता है उसके प्रति सरकार को सजग रहना पड़ेगा व जो वेंटिलेटर हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे उसके लिए क्वालिफाइड  स्टाफ व डॉक्टरों का इन्तजाम करना एक चुनौती रहेगी । जो एम आर आई सी टी स्कैन सभी हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे उसकी गुणवत्ता की और भी सरकार को ध्यान रखना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY