
वहीं इस मौके पर फन राइड एंड डैश के मैनेजिंग पार्टनर रविंदर काचरू ओर डेजिगनेटेड पार्टनर सौरभ काचरू ने तमाम डीलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि मेक इन इंडिया पर ही ज़ोर रहे और हम खुद भीं मेक इन इंडिया पर ही भरोसा करते हैं । इसी के चलते वह लोग ईवी की नई सीरीज लेकर आये हैं । उन्होंने फ़रीदाबाद गुरुग्राम के डिस्ट्रीब्यूटर नरेंद्र गर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि आज उन्होंने सभी को एक छत के नीचे जोड़ा है । उन्होंने कहा की आप सभी के पास कोई सुझाव होगा तो वह नरेंद्र गर्ग जी द्वारा हम तक पहुचा सकतें हैं।
वहीं फ़रीदाबाद ओर आस पास से आये हुए डीलर्स ने बताया कि आज इस लॉन्चिंग के दौरान बेहतरीन प्रोडक्ट्स उन्हें देखने को मिले है और ईवी गाड़ियां ओर बाइक्स मार्कीट में धूम मचाने वाले है।वहीं फन राइड एंड डैश के फ़रीदाबाद डिस्ट्रीब्यूटर नरेंद्र गर्ग ने फन राइड कंपनी से जुड़े अबनुभव तो सांझा किये ही वहीं फ़रीदाबाद में लांच किए गए ईवी के प्रोडक्ट्स बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि फन राइड एंड डैश के प्रोडक्ट्स इतने मज़बूत है कि बच्चे इसे इस्तेमाल करते थक जाएंगे लेकिन यह टूटेगा नही क्योंकि यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है ।यदि कोई दुकानदार फन एंड डैश से जुड़ना चाहता है ओर भरोसेमंद क्वालिटी के खिलौने अपने ग्राहकों तक पहुंचना चाहता है तो फरीदाबाद और गुरुग्राम के डीलर्स बालाजी प्रोडेक्ट कंपनी के ऑनर गौरव गर्ग दुकानदार भाई उनके फोन नंबर 8882111160 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर बूम 11 , टॉयस फैक्ट्री गुरुग्राम, विशाल टॉयस, बाला जी साइकल , श्री बांके बिहारी पलवल , सोहना से मनीष मदान, जैन टॉयस सेक्टर 10 , किड्स वर्ल्ड , नितिन गिफ्ट्स बल्लभगढ़, मॉम्स किड्स., श्री लाल जी टॉयस एनआईटी, सिंगला साइकिल , पारस साइकिल, ओर एबीसी किड्स के अलावा कई गणमान्य डीलर्स विशेष रूप से मौजूद रहे।
Video –