अंडरपास ब्रिज के जलभराव और मूलभूत समस्याओ को लेकर चुप नहीं बैठेगा ग्रीनफील्ड आर-डब्ल्यू-ए

0
2086

Today Express News / Ajay Verma / फ़रीदाबाद का Green Field Colony शहर का वीआईपी यानी सबसे पॉश इलाको की लिस्ट में एक नम्बर पर आता है । यही सोचकर कई लोगो ने करोड़ो के फ्लैट्स यहां खरीदकर यहां रहना शुरू किया था । लेकिन इस क्षेत्र को जोड़ने वाला एनएचपीसी चौक का अंडर ब्रिज बरसातों में बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है वहीं इस इलाके में भी स्लम क्षेत्रो की तरह बिजली , पानी ,सड़क सीवर आदि समस्याएं सालों साल से जस की तस है। इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और आर डब्यूए के पदाधिकारियों ने भी एक मीटिंग करके इस मुद्दे पर चर्चा की. हमारी कैमरा टीम भी मीटिंग स्थल पर पहुंची और मौजूद लोगो से बातचीत की।  ग्रीन फील्ड कालोनी के आर. डब्ल्यूए के प्रधान व पदाधिकारियों ने बताया की पिछले कई सालों से यहाँ पर उनके इलाके को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाले अंडर ब्रिज में बरसाती पानी भरने के अलावा बिजली , टूटी सड़क , सीवर के गंदे पानी , पीने के पानी आदि जैसी मूलभूत समस्याओ को लेकर वह लगातार शासन प्रशासन के लोगो से मिलते रहे है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।  उन्होंने बताया की जहाँ सड़के टूटी होने की वजह से यहाँ आये दिन हादसे होते है वहीँ अंडरपास में सीवर का पानी तो भरा ही रहता है वहीँ बरसात के पानी से हालात और खराब हो जाते है जिसके कारण यहाँ से आने जाने वाले लोग अंडरब्रिज के ऊपर से यानी रेलवे ट्रैक से आने जाने को मजबूर हो जाते है और कई बार लोग हादसे का शिकार भी हुए है।  उन्होंने बताया की आज उन्होंने एक मीटिंग करके फैसला लिया है की वह सभी समस्याओ को लेकर अब चुप बैठने वाले नहीं है। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए वह गिनती के लोग इकठ्ठा होकर एक बार फिर से अधिकारियो से लेकर मंत्रियो व मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात करेंगे और इस बार वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक क्षेत्र की समस्या का हल नहीं होगा।    इस रिपोर्ट में हमने इस क्षेत्र की समस्याओं को दर्शाया है । आप पूरे वीडियो को ध्यान से देखे और शेयर जरूर करें। ताकि सरकार और प्रशासन तक इस क्षेत्र की समस्याएं पहुच सके और लोग सामान्य जीवन जी सकें।

LEAVE A REPLY