ब्रेकिंग : IB अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड में कल दोपहर 1 बजे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT चार्जशीट दाखिल करेगी

0
1205
breaking
breaking

Today Express news ब्रेकिंग

-25 फरवरी को दिल्ली के चाँद बाग इलाके में हुई IB अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड में कल दोपहर 1 बजे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT चार्जशीट दाखिल करेगी

-करीब 650 पेज की है चार्जशीट

– चार्जशीट के मुताबिक अंकित शर्मा की 10 लोगो ने मिलकर चाँद बाग इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी थी

-हत्या के आरोपियों में आप पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, हलील सलमान, समीर
दयालपुर इलाके के दो नामी बदमाश नाजिम कासिम औऱ 5 अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं

-कुल 96 गवाहों के बयान चार्जशीट मे शामिल किये गए हैं..हत्या दंगे साजिश रचने, आगजनी की धाराओ के अलावा कुछ अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल होगी

-अंकित शर्मा के शरीर पर 51 चोट के निशान मिले थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक

-सलमान मुख्य आरोपी है.. जिसके मोबाइल की वाइस रिकॉर्डिंग अहम सबूत है.. जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था अंकित के आरोपियों का

-ताहिर हुसैन 25 फ़रवरी की हिंसा में शामिल था और उसी हिंसा को भड़काने का काम कर रहा था..जिसके चलते अंकित शर्मा को मौत के घाट उतारा गया था..अंकित हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में है..

LEAVE A REPLY