त्रिखा कालोनी में विवाहिता की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत , परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया

0
994
Married woman died in suspicious condition in Trikha Colony, relatives accused in-laws of murder
मृतका सुमन का फ़ाइल फोटो व परिजन पोस्ट मार्टम हाउस के बाहर रिपोर्ट का इंतज़ार करते हुए

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । यह तस्वीर फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस का है जहाँ पर खड़े दिखाई दे रहे सभी लोग मृतका सुमन के परिजन है। परिजनों ने बताया की उनकी बेटी की शादी करीब दस साल पहले त्रिखा कालोनी निवासी जितेंद्र नाम के लड़के के साथ हुई थी।  हालांकि पिछले कईं सालो से ससुराल पक्ष ने कुछ नहीं कहा लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी बेटी को बिना बात के मारापीटा व तंग किया जा रहा था। जिसके चलते दो दिन पहले उनकी बेटी का फोन आया था की उसको ससुराल पक्ष वाले मार पीट रहे हैं लेकिन बेटी ने कहा की अभी वह लोग ना आएं क्योंकि झगड़ा और बढ़ जाएगा।इस कारण वह लोग नहीं गए ,  लेकिन कल देर शाम को अचानक से उनके पास ससुराल पक्ष से फोन आया की उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  वहीँ मायका पक्ष तुरंत त्रिखा कालोनी पंहुचा तो देखा की उनकी बेटी का शव बिस्तर पर था जिससे उन्हें शक है की उसके ससुराल पक्ष वालो ने लड़की का गला दबाया और उसकी हत्या की है न की आत्म ह्त्या।  वहीँ पुलिस का कहना है की उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आज पोस्ट मार्टम होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ पर ख़बरें देने व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। अजय वर्मा 9953753769  

 

LEAVE A REPLY