विधायक राजेश नागर ने आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार का किया स्वागत

0
575
MLA Rajesh Nagar welcomed RSS leader Indresh Kumar
फोटो- अपने निवास पर आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार का स्वागत करते विधायक राजेश नागर एवं उनके पिता रूप सिंह नागर।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद तिगांव के विधायक राजेश नागर ने अपने भतौला निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार का जोरदार स्वागत किया और राष्ट्र निर्माण एवं सेवा के पथ पर चलने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। फरीदाबाद पहुंचे इन्द्रेश कुमार यहां विधायक राजेश नागर के विशेष आग्रह पर उनके निवास पर पहुंचे। यहां विधायक एवं उनके पिता रूप सिंह नागर ने आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर इन्द्रेश कुमार ने देश को प्रथम मानते हुए समाज की सेवा किए जाने को ही मां भारती की सेवा बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने आपको अपना जनप्रतिनिधि चुना है, आपको जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस पर विधायक राजेश नागर ने उन्हें अपनी कार्यविधियों के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाया और उसका सकारात्मक असर हो रहा है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है लेकिन दुनिया के सबसे बड़ा राजनैतिक दल ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया था, उसी दिन जनता की जिम्मेदारी मुझे दे दी थी। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने का प्रयास कर रहा हूं। इस अवसर पर विधायक के पिता रूप सिंह नागर ने भी अपने आरएसएस के अनुभवों को वरिष्ठ नेता के साथ साझा किया और उनसे भविष्य में भी श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त होते रहने की प्रार्थना की। गौारतलब है कि इन्द्रेश कुमार राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और राष्ट्रीय ईसाई मंच के भी संरक्षक हैं जिनके माध्यम से वह देश में धार्मिक भाईचारे एवं सौहार्द के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्वोत्तर में मोदी सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की थी।

LEAVE A REPLY