31 मार्च तक फरीदाबाद नगर निगम में नहीं होगी पब्लिक डीलिंग , पढ़े और जाने

0
1102

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 19 मार्च। फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा आगामी 31 मार्च तक टैक्स कलैक्शन के इलावा पब्लिक डीलिंग से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करने के आदेश जारी किए है। महामारी अधिनियम-1897 के अन्तर्गत अधिसूचित हरियाणा महामारी सीओवीडी-19 विनियम, 2020 की पालना में कोरोना वायरस के दृष्टिगत नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग ने इस आशय के आदेश आज यहां जारी कर दिए है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि वे आपातकालीन परिस्थितियों में ही वे नगर निगम के कार्यालय में आये जिससे कि महामारी को फैलने से रोका जा सकें।

निग्मायुक्त ने बताया कि सर्वसाधारण की शिकायतें व सुझाव ई-मेल व फोन के माध्यम से प्राप्त की जाएगी और संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायतें/सुझाव ई-मेल आई.डी. पर ले जा सकते है जिसका उत्तर संबंधित को ई-मेल के माध्यम से भिजवा दिया जाएगा। एनआईटी क्षेत्र के लोग ई-मेल आई.डी.

 

LEAVE A REPLY