सनातन धर्म सभा के निर्विरोध चेयरमैन बने सतपाल मुंजाल , टीम के साथ मिलकर सनातन धर्म की पताका बढ़ाने का दोहराया संकल्प

0
389
जवाहर कॉलोनी सनातन धर्म सभा के नवनियुक्त चेयरमैन सतपाल मुंजाल व प्रधान हुक्म चंद लखानी को बधाई देते सदस्यगण।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 18 अगस्त। सनातन धर्म सभा जवाहर कॉलोनी के निर्विरोध चेयरमैन मनोनीत करने पर सतपाल मुंजाल को व अनिल कुमार मेहता को सरपरस्त मनोनीत करने पर सदस्यों ने बधाई दी। वहीं सतपाल मुंजाल ने पूरी टीम के साथ मिलकर काम करने का अपना संकल्प दोहराया। चुनाव अधिकारी सुन्दर लाल चुघ व त्रिलोक गुलियानी की अध्यक्षता में हुए चुनाव में हुकम चंद लखानी, महेंद्र मिगलानी वरिष्ठ उप प्रधान, अरविन्द भारद्वाज उप प्रधान, दर्शन लाल कुकरेजा महासचिव, नवीन शर्मा सह सचिव, केवल किशोर मेंहदीरत्ता कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार लखानी लेखा परीक्षक, नरेश कुमार कुकरेजा प्रबन्धक, रमा पठानियां प्रचार मंत्री, राजेश पासी भंडारा अध्यक्ष नियुक्त हुए। इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी वहीं टीम के सदस्यों ने सभी का धन्यवाद व्यक्त कर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की बात कही।

LEAVE A REPLY