प्रमोशन के लिए ‘मनस्वी’ की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

0
810
Manasvi Starcast Arrived in Capital for The Movie Promotions

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / जब भी किसी फिल्म के प्रमोशन की बारी आती है तो उसके स्टारकास्ट दिल्ली का रुख जरूर करते हैं। आनेवाली फिल्म ‘मनस्वी’ भी इसका अपवाद नहीं रही, तभी तो इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसकी स्टारकास्ट पिछले दिनों देश की राजधानी में थी। बता दें कि मनोज ठक्कर द्वारा निर्देशित आध्यात्मिक थ्रिलर ‘मनस्वी’ 8 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रमोशनल प्रेस कान्फ्रेंस में अभिनेता रवि मित्तल, विशाल चौधरी, निर्माता जयेश राजपाल और सह-निर्माता प्रतीक सांघवी मौजूद थे।

‘मनस्वी’ की शूटिंग के दौरान हासिल अनुभवों के बारे में विशाल ने बताया, ‘हमने इस फिल्म को लॉकडाउन की अवधि में शूट किया है और कोरोनाकाल में भी फिल्म को पूरा करने के लिए मैं इसके निर्माताओं का आभारी हूं। कारोना महामारी के दौरान जब लोग काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब मैं काम कर रहा था। फिल्म में जब मुझे लीड भूमिका दी गई तो मेरे लिए यह दोहरी खुशी का क्षण था, क्योंकि इस फिल्म में आध्यात्मिकता का असली सार है।’

फिल्म के बारे में अभिनेता रवि ने बताया, ‘आध्यात्मिक थ्रिलर बनाने के पीछे की सोच सुंदरता का प्रदर्शन करना है, जिसमें हमारी भारतीय विरासत के साथ दर्शकों को जोड़े रखने के लिए इसमें मर्डर मिस्ट्री एक दिलचस्प तत्व के साथ मौजूद है।’

LEAVE A REPLY