डी ० ए० वी कालेज मे बी० बी० ए विभाग द्वारा “हरियाली तीज उत्सव पर तीज मेले का आयोजन ।

0
160

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । डी० ए वी कालेज मे हरियाली तीज उत्सव पर तीज मेले का आयोजन किया गया इस मेले मे बी॰ बी॰ ए के विद्यार्थियों ने राखी , मेंहदी , चुड़िया, साज श्रंगार का सामान , कान्हा जी के वस्त्र, गेम्स ,खान-पान के स्टाल जैसे भेल पूरी, समोसा,जलजीरा,आईसक्रीम , बर्गर नाचोज़ चाट आदि के स्टाल लगाए। विद्यार्थियो ने इस मेले मे बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्याथिर्यों के व्यापार कौशल और रचनात्मकता को बढ़ाना था। हरियाली तीज के चलते कार्यक्रम की थीम “हरा रंग ” रखा गया। विधार्थियो ने नृत्य गायन आदि रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। “शोपिंग जोन ” मे झुमका एण्ड क्रनचिस की टीम ( खुशी व जतिन ) , “फुड जोन ” मे बड्डी बाईटस की टीम ( करिशमा , शिवानी, साक्षी, अमन ) , “गेम जोन ” मे “हिट दा पिरामिड ” टीम के कृष्ण , सचिन, वरुण ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम मे स्वयंसेवक विद्यार्थियो तान्या चौहान, संस्कार परमार, अमन तेवतिया , करिश्मा , प्रिया, दीपक , दीपांशु , पीयुष, शुभम, कमल, संदीप ने सराहनीय भुमिका निभाई ।

श्रीमती मीनाक्षी कौशिक व श्रीमती वन्दना ने निर्णायक की भुमिका निभाई । इस मेले मे शिक्षको और विद्यार्थियों ने खरीदारी की और मेले का लुफ्त लिया। इस कार्यक्रम में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ सविता भगत ने सभी विद्यार्थियों को रचनात्मक कौशल का उपयोग करके व्यापार कौशल को बढ़ाने और जीवन में कुछ नया सीखते रहने व हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम मे डॉ सुरभि (डीन), डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका) , डॉ मीनाक्षी हुड्डा , डॉ प्रियंका अंगीरस, श्रीमती ममता कुमारी, डॉ प्रिया कपूर , डॉ ललिता ढींगरा, श्रीमती रचना कसाना एवं बीo बीo ए विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह मेला डॉ निशा सिंह, श्रीमती तनूजा गर्ग व श्रीमती किरन कालिया के संयोजन मे सम्पन्न हुआ

LEAVE A REPLY