भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की फरीदाबाद शाखा ने किया कार्यशाला का आयोजन

0
400
The Faridabad branch of the Institute of Company Secretaries of India organized a workshop

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के उत्तरी क्षेत्र की फरीदाबाद शाखा ने गत 24 मार्च 2023 को कार्यशाला का आयोजन सेक्टर 16 A के कार्यालय में किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सी एस कपिल डुडेजा ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उतर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस देवेंदर सुहाग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम  में मुख्या वक़्ता एस्कॉर्ट्स कुबोटा ग्रुप के उप कंपनी सचिव सी एस अरविन्द कुमार रहे। कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए श्री कुमार ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के इनसाइडर ट्रेडिंग (भेदिया व्यापार) के विभिन्न प्रावधानों के बारे विस्तार से बताया।  श्री सुहाग ने उतर भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के विभिन्न गतिविधियों की परिचर्चा वहा उपस्तिथ सभी सदस्यों एवं अन्य मेहमानो के साथ की।

सीएस कपिल डुडेजा, अध्यक्ष  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, फरीदाबाद शाखा ने आये सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद प्रस्ताव वाईस चेयरमैन सी एस विक्रम ग्रोवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति से मोनिका आनंद  सचिव, कोषाध्यक्ष, रेनू कथूरिया, कीर्ति दुरेजा, सदस्य, मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस्कॉर्ट्स कुबोटा समूह के कंपनी सचिव सी एस सत्येंद्र चौहान, एच पी चुघ, अवनीश द्विवेदी, ज्ञानेश्वर सहाइ, विक्की चौहान, प्रांजल गुप्ता  शोभित कुशवाहा, आशु मंगला व् अन्य विशिष्ट सदस्य व् छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY