दुनिया के सबसे बड़े अभियान के तहत 11वां मुफ्त टीकाकरण कैम्प सैक्टर 22 फरीदाबाद में लगा

0
426
Under the world's biggest campaign, the 11th free vaccination camp was organized in Sector 22, Faridabad. watch video

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट ।  अजय वर्मा । दर्शकों आप इस वीडियो को शेयर जरूर कीजियेगा क्योंकि आपका एक एक शेयर लोगो को जागरूक करने के लिए बेहद ज़रूरी है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत फरीदाबाद के सैक्टर 22 की मार्कीट में युवा भाजपा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के कार्यालय पर 11वां मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया गया । इस बार खास बात यह रही के इस अभियान में कोरोना वैक्सीन लगवाने की लाइन में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों ओर युवाओं ने बढ़चढ़कर कोरोना वैक्सीन लगवाई। बता दें कि 9 जनवरी रविवार के दिन इस अभियान के थी सभी उम्र के सैकड़ों लोगो ने मुफ्त वैक्सीन लगवाकर इस अभियान का हिस्सा बने ओर तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार दिखाई दिए । वहीं इस कैम्प के मुख्य आयोजक ज्ञानेंद्र भारद्वाज ओर व्यवस्था देख रहे सहयोगियों से हमने इस कैम्प की जानकारी ली वहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने आये किशोरों ओर लोगों से भी जाना आखिर उन्हें वैक्सीन लगवाकर कैसा लग रहा है।

वीडियो देखें ।

LEAVE A REPLY