भावी शिक्षा परिदृश्य पर चर्चा के लिए वेबिनार

0
814
JC BOSE YMCA FARIDABAD

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 28 जुलाई – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ‘भावी शिक्षा परिदृश्यः चुनौतियां तथा संभावनाएं’ विषय पर 29 जुलाई को आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता होंगे। इस वेबिनार का आयोजन अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा किया जा रहा है। इस वेबीनार में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. मित्तल भी मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में काफी बाधाएं तथा चुनौतियां उत्पन्न हुई है। वेबिनार के दौरान कोरोना महामारी से शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न बाधाओं और चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी तथा कार्यक्रम के दौरान वक्ता विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली में आये बदलावों तथा अवसरों से अवगत करवायेंगे।

LEAVE A REPLY