Video : दिनदहाड़े टटलू  गैंग की तर्ज पर कैश वैन से लगभग 72 लाख की चोरी

0
1701

Today Express News / Report / Ajay Verma / तस्वीर में  दिखाई दे रहा है यह नजारा है फरीदाबाद के बीके –  हार्डवेयर रोड स्थित  बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने का जहां  से  एटीएम मैं कैश भरने और बैंकों से कैश कलेक्ट  करने वाली वैन से टटलू गिरोह की  तर्ज पर  72 लाख की चोरी  करने का मामला सामने आया है मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरा की तलाश कर रही है । कैश वैन के कर्मचारी जब इसी बैंक से कैश लेने के लिए आए थे तो उसी समय चार बदमाशों ने उनको चकमा देना शुरू कर दिया और गाड़ी के पास नोट गिरा दिए जिसके बाद कैश वैन से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया गया और बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस की मानें तो प्राथमिक जांच में चार बदमाश होने की पुष्टि हुई है और टटलू गिरोह की तर्ज पर इस लूट को अंजाम दिया है पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों को जल्दी पकड़ा जा सके। अभी जानकारी ली जा रही है कि आखिर कितना कैश था।

LEAVE A REPLY