शांति देवी सेवा संस्थान फरीदाबाद द्वारा सूखा राशन तीसरे चरण में वितरित किया गया।  

0
1248

Today Express News / Report / Ajay Verma /  फरीदाबाद, 3 मई। महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए लॉक डाऊन के दौरान आज तीसरी बार सामाजिक संस्था शांति देवी सेवा संस्थान फरीदाबाद द्वारा सूखा राशन नेशनल ब्लाईंड एसोसिएशन, मूक बाधिर, बुजुर्गों की संस्था आश्रम, अम्बे दीप आनन्द वृद्धाश्रम सैक्टर-15 तथा सैक्टर-12 की झुग्गी-बस्तियों में बांटा। संस्था के चेयरमैन एवं अधिवक्ता एस.एन.त्यागी ने कहा कि उनकी संस्था ने लॉक डाऊन अवधि के दौरान तीसरी बार जरूरतमंदों को सूखा राशन क्रमश: आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल व नमक तथा मसालें भेंट किए। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक सूखा राशन पहुंच सके। इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, पवन अग्रवाल, दयाराम चौधरी, महेश शर्मा, यशपाल शर्मा, योगेश ग्रोवर, रविन्द्र त्यागी, संजय झिण्डे, विजय चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY