इस अस्पताल में पुलिस वालो का नहीं होगा इलाज , खबर पढ़े

0
1749

Today Express News / Report / Ajay Verma / गाज़ियाबाद के एक अस्पताल जिसने ग़ाज़ियाबाद पुलिस का इलाज ना करने के लिए अपने अस्पताल के बाहर गेट पर इलाज ना करने का नोटिस चिपका दिया है। नोटिस नोटिस में लिखा सभी यूपी पुलिस वालों को सूचित किया जाता है कि कृपया हमारे अस्पताल मे ना आए. हमारे स्टाफ को एक चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया है । वही सेना के जवानों से परामर्श शुल्क नही लेने के भी नोटिस लगाया है। हर्ष ent अस्पताल गाज़ियाबाद के राज नगर में है। आरोप के मुताबिक राज नगर के सेक्टर 9 के पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी ने अस्पताल के एक स्टाफ को परेशान किया। अस्पताल जे स्टाफ अपने बाइक अस्पताल के कपड़े साफ करने के लिए ले जा रहा था। इसी बीच पुलिस और अस्पताल के स्टाफ के बीच नोकझोंक हुआ। इसी से परेशान होकर हर्ष अस्पताल ने अपने अस्पताल जे बहार up पुलिस के लोगो का इलाज नही करने के लिए नोटिस लगाया।

LEAVE A REPLY