नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

0
241

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 18 मार्च। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ होली मिलन समारोह का आयोजन सैक्टर-22 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा, महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्षा रेनू भाटिया, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, कांगे्रस नेता मनधीर सिंह मान, समाजसेवी हरप्रीत सिंह, कपिल हुड्डा, बिट्टू बांगा, धर्मबीर भड़ाना , अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रकाश भारद्वाज, मुकेश कौशिक, संदीप सेठी, ओ.पी. शर्मा, दशरथ चौरसिया, सुभाष लाम्बा, कुलदीप लाम्बा, अरूण मिश्रा मौजूद रहे।

dharambir bhadana holi milan 2024
धर्मबीर भड़ाना का स्वागत करते हुए

इस अवसर पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा व मंदिर के प्रधान गंगेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आए हुए सभी अतिथियों ने फूलों की होली खेली व हिन्दी व भोजपुरी होली के गानों पर जमकर थिरके। मंच का संचालन संजीव कुशवाहा ने किया।

Holi Milan ceremony was organized by Navdeep Seva Samiti Trust for the help of disabled children - 3
होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री पं.मूलचंद शर्मा ने कहा कि होली प्यार, प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है। पुरानी व भूली-बिरसी बातों को भुला सभी को सद्भाव के साथ होली खेलनी चाहिए, ना कि किसी हिंसा को दिमाग में रखकर।

विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह भारत वर्ष एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है।

Holi Milan ceremony was organized by Navdeep Seva Samiti Trust for the help of disabled children - 2

इस मौके पर अन्य के अलावा जिला टैक्स बार एसोसिएशन से विजय शर्मा, महेश कुमार, दीपक गेरा, प्रधान राजीव गौड़, महासचिव राजेश गुप्ता, उपप्रधान डी.के. चौबे, सतेन्द्र यादव, पंकज पाराशर, राजेश खटाना, पराग शर्मा, मनमीत कौर, अमित कुमार डा. विंध्या गुप्ता, अनिता शर्मा, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, शिक्षाविद् राजेश मदान, डा. मानव शर्मा, शोभित आजाद, भूपेन्द्र श्योराण, ज्योति मदान, लाखन सिंह लोधी, प्रदीप गुप्ता, मुकेश दीक्षित, प्रदीप राणा, डा. धर्मेन्द्र नांदल, जगजीत कौर पन्नू, संतोष यादव, परविन्दर राजपाल, अनुपम मिश्रा, सुषमा यादव, सोनू चौधरी अहलावत, वरूण सुखीजा, अंजू चौधरी, थाना मुजेसर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, सचिन तंवर, जितेन्द्र गुर्जर मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत मेहता चीनू, साहिल खान, वरूण मेहता, मामेन्द्र शर्मा, अजय, मिथलेश, मनजीत, मनीष, जयकुमार, सतपाल, सूरज कौशिक, सुधीर, कैलाश, अजीत, उत्तम, सुनील कुशवाहा, शिखा कुशवाहा, सरदार मनजीत सिंह, विजय दहिया आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY