सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा को इस वर्ष रद्द किया गया

0
925
Shri Om Prakash Singh - Commissioner of Police Faridabad

Today Express News / Report / Ajay Verma / कोविड-19 संक्रमण के चलते पैदल या डाक कावड़ यात्रा पऱ पूरी तरह से पाबन्दी रहेगी। सभी थाना प्रभारी अपने अपने एरिया में आरडब्लूए प्रधान, ग्रामीण इलाकों में सरपंच, पुजारी मंदिर कमेटियों के माध्यम से शिव भक्त श्रद्धालुओं (कावड़ यात्रियों )को सूचित करें:-पुलिस आयुक्त ट्रांसपोर्ट मालिकों को दिए निर्देश कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के लिए किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध ना कराएं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई। कोविड-19 के चलते उत्तराखंड सरकार, हरियाणा सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित मे सामूहिक निर्णय के अंतर्गत इस वर्ष सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है। कावड़ यात्रा की पाबंदी के संबंध में पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी ,थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को अपने अपने एरिया में कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस संबंध में अवगत कराने के दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन माह में जाने वाली पैदल कावड़ यात्रा एवं डाक कावड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। इस वर्ष कावड़ यात्रा नहीं जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शिव भक्तों को स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करें। ट्रांसपोर्ट मालिकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी तरह का वाहन कावड़ यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं कराएंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि निर्देशों की पालना ना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY