मानव अधिकार संरक्षण संघ टीम के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की बात तो दूर पुलिस द्वारा बदसुलूकी भी बिल्कुल बर्दास्त नही _गुलबीर सिंह

0
416
Let alone fighting with the workers of the team, misbehavior by the police is not tolerable at all - Gulbir Singh

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / पुलिस की वर्दी पहन कुछ कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है वर्दी का  दुरुपयोग l मानव अधिकार संरक्षण संघ टीम फरीदाबाद जनता की सेवा में 8 वर्षो से कार्यरत टीम के पदाधिकारी जिला महासचिव गिरधारी बघेल को बीते वीरवार समय लगभग 12:30 pm राष्टीय राजमार्ग से फरीदाबाद से वापस अपने कार्यालय जाते हुए बल्लबगढ़ बस अड्डा के सामने रोड पर जाम लगने की स्थिति में अपनी मोटरसाइकिल साइड से निकालते हुए हैंडल साथ में खड़ी एक ऑल्टो कार के साइड मिरर से टच हो गया जिसमे पुलिस वर्दी में एक होम गार्ड  बराबर में सीट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बैठे हो सकता है नशा करके बैठे हो गिरधारी जी को आवाज देकर गाली गलोच, उल्टा सीधा बोलने लगे और कहने लगे की तूने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़ा है गिरधारी जी ने बोला की अगर आपकी गाड़ी का शीशा मुझसे टूटा है तो दिखाओ कहा पड़ा है टूटा हुआ यहां तो कुछ दिख नही रहा अगर मुझसे टूटा है तो मैं दूसरा लगवा देता हु l इतनी देर में होमगार्ड ने मोटरसाइकिल को नीचे गिरा दिया और गिरधारी जी को धक्का मारा जिससे वो अपनी बाइक पर जाकर गिरे l गिरधारी जी अपना बचाव करते उससे पहले दोनो ने लात ,घुसो से गिरधारी जी को मारना शुरू कर दिया l और अपनी कार लेकर भागने लगे तभी गिरधारी जी ने जल्दी से आगे पहुचकर अपनी बाइक उनकी कार के सामने लगा दी l और सामने बनी बस अड्डा पुलिस चौकी में अपने साथ ले गए l वहा पुलिसकर्मियों को पूरी घटना बताई l लेकिन एक पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी पर कैसे कारवाही कर सकते है चौकी वालो ने दोनो का बचाव करते गिरधारी जी को घूर घूर कर आंखे दिखाने लगे और और खूब उल्टी सीधी सुनाने लगे l वर्दी का खौफ दिखाने लगे l जिससे की गिरधारी जी को चौकी से बिना न्याय मिले वापस लौटना पड़ा शरीर में अधिक दर्द होने से  उन्होंने तुरत  सरकारी अस्पताल जाकर अपना मेडिकल चेकअप  करवाया और दवा ली l  आज होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर सख्त कारवाही करवाने के लिए डीसीपी बल्लबगढ़ को शिकायत पत्र मेडिकल रिपोर्ट के साथ सौप दी है l टीम की मांग है की दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाही हो जनता की सेवा तो कर नही सकते  आराम से घर बैठने का मौका दिया जाए l

LEAVE A REPLY