एनएचपीसी को आरटीआई एक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए स्कोप द्वारा ‘प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया

0
269
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी को स्कोप का 'प्रशस्ति पत्र' प्रदान करते हुए। इस अवसर पर श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी भी उपस्थित थे।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। भारत की अग्रणी जलविद्युत कम्पनी एनएचपीसी लिमिटेड को आरटीआई एक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन की श्रेणी में स्कोप द्वारा ‘प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया है। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने यह ‘प्रशस्ति पत्र’ प्रदान किया। श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी ने 18 जनवरी 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्कोप पुरस्कार समारोह के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY