माँ सीता नवमी के अवसर पर आदिपुरुष अभिनेत्री कृति सनोन ने पुणे के तुलसीबाग के राम-सीता मंदिर में दर्शन करने पहुंची

0
590

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / माँ सीता नवमी के शुभ अवसर पर, राम सिया राम के ऑडियो टीज़र के साथ जानकी के मोहक पोस्टर को लॉन्च करने के बाद, आदिपुरुष की मुख्य अभिनेत्री कृति सनोन पुणे के तुलसीबाग स्थित, सबसे प्रतिष्ठित राम मंदिर में श्री राम और माँ सीता का आशीर्वाद लेने पहुंचीं ।

1761 के आसपास पेशवा शासन के दौरान पुणे में इस पूजनीय राम मंदिर की स्थापना की थी। अपनी यात्रा के दौरान, कृति सनोन ने न केवल देवताओं की पूजा की, बल्कि मंदिर के कुछ शांतिपूर्ण और शांत वातावरण का भी आनंद लिया।भूषण कुमार द्वारा निर्मित ओम राउत की आदिपुरुष 16 जून को विश्व स्तर पर रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY