लॉकडाउन के दौरान राजू चड्ढा की बड़ी हिट रही ‘दिल से सेवा’

0
1194

Today Express News / Report / Ajay Verma / नई दिल्ली: अनादि काल से ही सिख समुदाय निःस्वार्थ भाव से भूखे को भोजन कराता आ रहा है और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को संकट से उबारने एवं मदद करने में सिख समुदाय निर्विवाद रूप से सबसे आगे रहा है। यह इस समुदाय की सामुदायिक भावना का एक चमकदार उदाहरण है। पंजाब के ऐसे ही एक शानदार बेटे, जाने-माने उद्यमी, फिल्म प्रस्तुतकर्ता और वेव ग्रुप के अध्यक्ष राजू चड्ढा ने रविवार को एनडीटीवी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर एक अनूठी पहल ‘दिल से सेवा: फीडिंग मिलियंस’ का न केवल आयोजन किया, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों और उपलब्धियां हासिल करने वालों को भी अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचने में मदद की गई, उन्हें खाना खिलाया गया। उल्लेखनीय है कि राजू चड्ढा को उनके व्यवसाय और परोपकारी कार्यों के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। सामुदायिक कार्यों के क्षेत्र में वह हमेशा अग्रणी रहे हैं और उन्हें सरलतम तरीके से और कम लागत में सिख शादियों में सुधार की शुरुआत करने के लिए सराहा गया है। इस अभियान के लिए फंड जुटाने की पहल पर दो घंटे का एक विशेष प्रदर्शन और लंगर सीला का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि यह कैसे मानवता की सेवा करता है। इसे एनडीटीवी ने प्राइम टाइम के दौरान प्रसारित किया गया। इस नेक काम के लिए भारी संख्या में लोगों ने दान भी किया। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में राजू चड्ढा के अलावा श्रीश्री रवि शंकर, गुलजार, विशाल-रेखा भारद्वाज, गुरदास मान, अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा, गुलशन ग्रोवर, जिमी शेरगिल, हर्षदीप कौर, जसबीर जस्सी, राहुल मित्रा आदि भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY