डॉक्टर्स डे मनाने के लिए IMA फरीदाबाद द्वारा एक जुलाई को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।

0
1157

Today Express News / Report / Ajay Verma / डॉक्टर्स डे मनाने के लिए IMA फरीदाबाद द्वारा एक जुलाई को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। Covid19 में जान गवाने वाले डॉक्टरों और गेलहान घाटी में जान गवाने वाले सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । उसके बाद डॉक्टरों द्वारा हिप्पोक्रेटिक शपथ ली गई.

मीटिंग में भाग लेने वाले विभिन्न गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय आईएमए अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ आरवी अशोकन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ दत्ता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभाकर शर्मा, राज्य सचिव डॉ विवेक मल्होत्रा थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि डॉ पुनीता हसीजा और डॉ सुरेश अरोड़ा को राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोरोना योद्धा पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। इन पुरस्कारों को डाक्टर सुरेश अरोडा और डाक्टर पुनीता हसीजा ने कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले सभी योधायों को समर्पित कर दिया ।

आयुक्त फरीदाबाद श्री संजय जून, उपायुक्त श्री यश पाल, नगर आयुक्त डॉ यश गर्ग, उपायुक्त पुलिस डॉ अर्पित जैन ने भी डॉक्टरों को संबोधित किया और उनकी सराहना की। इनकमिंग और आउटगोइगं सी एम ओ ने भी शुभकामनायें दी।

श्री किशन पाल गुर्जर जी ने डॉक्टरों को ऑनलाइन संबोधित किया और उनकी तारीफ की।

श्री मूल चंद शर्मा मंत्री परिवहन, श्रीमती सीमा त्रिखा और श्री नीरज शर्मा ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण डॉक्टरों के लिए प्रोत्साहन के रिकॉर्डेड संदेश भेजे।

पद्मश्री डाक्टर एन के पान्डे व डॉक्टर राकेश गुप्ता और डाक्टर ए के पान्डे ने भी सभी को सम्बोधित किया ।

डॉ तनुज भाटिया, डॉ रैना चावला, डॉ विजय अग्रवाल, डॉ निरुपमा, डॉ विजय गुप्ता और डाक्टर हिमांशु ने कोरोना के खिलाफ अपनी लडाई पर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शिपरा और डाक्टर राशि टुटेजा ने किया ।
अन्त में डाक्टर अजय कपूर ने सभी का और मीडिया का धन्यवाद किया ।

डॉ पुनीता हसीजा
प्रधान आईएमए फरीदाबाद
डॉ सुरेश अरोड़ा मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY