पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गीता कुंडू ने जीता गोल्ड मैडल

0
1883
Geeta Kundu wins gold medal in power lifting championship

Today Express News | Ajay verma | फरीदाबाद। झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के एयरफोर्स चौक पर रहने वाली गीता कुंडू ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मैडल जीतकर जिले व हरियाणा प्रदश्ेा का नाम रोशन करने का काम किया। गीता ने 69 किलोग्राम बॉडी वेट में 325 किलोग्राम भार उठाकर अपना नया कीर्तिमान रचते हुए लॉयन फिटनेस जोन फैमिली का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 15 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। गीता का इस उपलब्धि पर आज खुली जीप में उनको बिठाकर घुमाया गया, जहां जगह-जगह लोगों ने शहर की बेटी की उपलब्धि पर उसका फूल मालाओं से स्वागत किया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गीता ने अपने कोच अमित कुमार और अपने पति सुनीत कुमार सहित अपने परिवार को दिया। इस दौरान लायन फिटनेस जोन के सभी सदस्यों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी कुमरपाल डागर, लॉयन फिटनेस के मेम्बर सोनू, अर्जुन, सिद्धार्थ जैन, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक, आकाश तंवर, सलमान, सुमित गौतम, विष्णु तथा सौरभ कौशिक आदि ने मिलकर बधाईयां दी। गीता कुंडू की इस उपलब्धि पर एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा तथा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने भी खुशी जताते हुए कहा कि गीता ने अपनी प्रतिभा के बल पर इस क्षेत्र का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है और यह साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। उन्होंने गीता को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी वह पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार क्षेत्र, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी हम ईश्वर से कामना करते है।

LEAVE A REPLY