इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स ने ‘स्किल डेवलपमेंट स्‍कॉलरशिप’ लॉन्‍च की, 1 लाख से ज्‍यादा विद्यार्थियों का कौशल निखारा जाएगा

0
303

लेटफॉर्म 1.5 करोड़ रूपये के प्रशिक्षणों से बेहद मांग वाले 75 से ज्‍यादा कौशल में कॉलेज के 1 लाख से ज्‍यादा विद्यार्थियों को कुशल बनाना चाहता है

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । 05 December 2022: इंटर्नशाला के स्किलिंग इंजन इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स ने हाल ही में ‘इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स स्किल डेवलपमेंट स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम’ लॉन्‍च किया है। इस पहल के माध्‍यम से प्‍लेटफॉर्म का लक्ष्‍य विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों जैसे कि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिजाइन, आदि के 1 लाख से ज्‍यादा मेधावी कॉलेज छात्रों का कौशल बढ़ाना है। विद्यार्थियों को इंटर्नशाला ट्रेनिंग प्‍लेटफॉर्म पर मांग वाले 75 से ज्‍यादा कौशल में 1.5 करोड़ रूपये का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाएगा। इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 है।

भारत के किसी भी मान्‍यता-प्राप्‍त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट या पोस्‍टग्रेजुएट डिग्री की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के योग्‍य हैं। चयन का एक ही मापदंड यह है कि विद्यार्थी अपने-अपने बैचेस के टॉप 10 रैंकर्स में शामिल होने चाहिये।

यह छात्रवृत्ति लेने के लिये विद्यार्थियों को अपने कॉलेज के शिक्षकों या प्रशिक्षण एवं नियुक्ति अधिकारियों के पास अपनी मार्कशीट (अंकपत्र) लेकर जाना होगा (इस प्रमाण के तौर पर कि वे टॉप 10 रैंकर्स में शामिल हैं)।

इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स स्किल डेवलपमेंट स्‍कॉलरशिप के लॉन्‍च पर इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स के प्रमुख श्री शादाब आलम ने कहा, “कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में ऐसे कई प्रतिभाशाली और मेहनती विद्यार्थी हैं, जो सही कौशल और मार्गदर्शन मिलने पर अपने कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति के साथ हमारा लक्ष्‍य है अपनी रूचि का कौशल चुनने और उनमें निपुण होने में विद्यार्थियों की सहायता ऐसे समय करना, जब वे अपनी डिग्री के लिये पढ़ाई कर रहे हों। इस पहल के साथ हम 1 लाख विद्यार्थियों के जीवन को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करना चाहते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि उनके पेशेवर सफर में तरक्‍की के लिये हम उनकी सहायता कर सकते हैं।”

छात्रवृत्ति के बारे में ज्‍यादा जानकारी और आवेदन के लिये https://bit.ly/IST_SDS22 पर जाएं।

इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स के विषय में
इंटर्नशाला ट्रेनिंग्‍स कॅरियर-टेक प्‍लेटफॉर्म इंटर्नशाला का स्किलिंग इंजन है। यह प्‍लेटफॉर्म हर साल 2 लाख से ज्‍यादा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहा है। हमारा लक्ष्‍य भारत के विद्यार्थियों को अपस्किल करना और भारत में आकांक्षी युवाओं की उनके सपनों का कॅरियर बनाने में मदद करना है ।

LEAVE A REPLY